बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. भूगोल मनुष्य एवं पर्यावरण के पारस्परिक सम्बन्धों के अध्ययन के रूप में कब विकसित हुआ था?
(a) 18वीं शताब्दी
(b) 19वीं शताब्दी
(c) 20वीं शताब्दी
(d) 21वीं शताब्दी
2. निम्नलिखित में से किस विचारधारा के अनुसार मनुष्य के समस्त कार्य पर्यावरण द्वारा निर्धारित होते हैं?
(a) नियतिवाद
(b) सम्भववाद
(c) नव नियतिवाद
(d) आदर्शवाद
3. किस विचारधारा के अनुसार मनुष्य अपने पर्यावरण में परिवर्तन करने में समर्थ हैं
(a) नियतिवाद
(b) नवनियतिवाद
(c) सम्भववाद
(d) वैज्ञानिकवाद
4. निम्नांकित में से किसे रुको एवं जाओ सिद्धान्त भी कहा जाता है?
(a) नव निश्चयवाद
(b) निश्चयवाद
(c) सम्भववाद
(d) आदर्शवाद
5. मानव भूगोल की उपशाखायें हैं-
(a) सांस्कृतिक भूगोल
(b) राजनीतिक भूगोल
(c) आर्थिक भूगोल
(d) सभी
6. निम्नांकित में से किसे वातावरणवाद का प्रणेता कहा जाता है?
(a) हरबर्टनसन
(b) हेरोडोट्स
(c) स्ट्रेबो
(d) नेपियर
7. निम्नलिखित में से कौन प्रादेशिक भूगोल का प्रथम अध्ययनकर्ता था?
(a) स्ट्रेबो
(b) ग्रिफिथ टेलर
(c) हरबर्टनसन
(d) पियरे
8.निम्नांकित में से किस विचारक ने मनुष्य के जीवन पर जलवायु तथा मिट्टी के प्रभावों की व्याख्या की?
(a) हेरोडोट्स
(b) नेपियर
(c) हिप्पोक्रेटर्स
(d) मान्टेस्क्यू
9. प्रसिद्ध पुस्तक “The Origin of Species” कब प्रकाशित हुई थी?
(a) 1855 में
(b) 1857 में
(c) 1859 में
(d) 1860 में
10. “ The Origin of Species” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी थी?
(a) नेपियर
(b) डार्विन
(c) मान्टेस्क्यू
(d) हरबर्टनसन
11. यह किसने प्रतिपादित किया था कि जीव अपने को पर्यावरण के अनुकूल बनाकर जीवित रहते हैं?
(a) डार्विन
(b) स्ट्रेबो
(c) हम्बोल्ट
(d) रिटर
12. निम्नांकित में से किसने स्पष्ट किया कि मिश्र की सभ्यता का विकास वहाँ की उपयुक्त भौगोलिक परिस्थितियों के कारण ही हुआ था?
(a) हिप्पोक्रेटस
(b) हेरोडोटस
(c) अरस्तू
(d) स्ट्रेबो
13. निम्नांकित में से किसने पारिस्थितिकी पर बल दिया था?
(a) स्ट्रेबो
(b) हम्बोल्ट
(c) रिटर
(d) अर्नष्ट हैकल
14. यह किसका विचार है कि मनुष्य सहित सभी जीव अपने पर्यावरण से अनुकूलन करते हैं?
(a) हिप्पोक्रेटस
(b) अर्नष्ट हैकल
(c) रिटर
(d) नेपियर
15. यह किसने बताया कि मनुष्य एक प्राणी है जो पर्यावरण से प्रभावित होता है?
(a) स्ट्रेबो 1
(b) रिटर
(c) हम्बोल्ट
(d) अर्नष्ट हैकल
16. किस भूगोलवेत्ता ने लिखा है कि जंगलों में रहने वाली प्रजातियां अपने पर्यावरण के अनुकूल विकसित हुई है?
(a) रिटर
(b) हरबर्टनसन
(c) हैकल
(d) डेमोलिन्स
17. 'इंग्लैण्ड में सभ्यता का इतिहास' नामक पुस्तक किसने लिखा है?
(a) बकल
(b) रिटर
(c) नेपियर
(d) स्ट्रेबो
18. किस विचारक के अनुसार मनुष्य को जलवायु, मिट्टी आदि प्राकृतिक दशाओं ने सर्वाधिक प्रभावित किया?
(a) बकल
(b) स्ट्रेबो
(c) पियरे
(d) हरबर्टनसन
19. यह किसने सिद्ध किया कि मानवीय क्रियाओं तथा जैविक नियमों के बीच घनिष्ठ संबंध पाया जाता है?
(a) पियरे
(b) हरबर्टनसन
(c) नेपियर
(d) बकल
20. निम्नांकित में से किसने मानव समाज पर प्राकृतिक शक्तियों के प्रभाव की व्याख्या की?
(a) डिमोलिन
(b) फ्रेडरिक लिप्ले
(c) स्ट्रेबो
(d) हम्बोल्ट
21. स्थान - कार्य- लोक सूत्र किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया है?
(a) स्ट्रेबो
(b) लिप्ले
(c) हम्बोल्ट
(d) नेपियर
22. यह किसका कथन है कि पर्यावरण कार्य के प्रकार तथा कार्य की आकृति तथा अंशतः सामाजिक संगठन को निर्धारित करता है?
(a) पियरे
(b) नेपियर
(c) लिप्ले
(d) स्ट्रेबो
23. निम्नांकित में से किसने मनुष्य की प्रत्येक क्रिया पर प्राकृतिक पर्यावरण के प्रभाव को दर्शाने का प्रयास किया?
(a) डिमोलिन
(b) स्ट्रेबो
(c) हम्बोल्ट
(d) हरबर्टनसन
24. यह किसका कथन है कि, “समाज पर्यावरण की देन है।"
(a) रैटजेल
(b) डिमोलिन
(c) नेपियर
(d) स्ट्रेबो
25. भूगोल की पृथक शाखा के रूप में मानव भूगोल के संस्थापक हैं—
(a) फ्रेडरिक रैटजेल
(b) नेपियर
(c) पियरे
(d)हम्बोल्ट
26. निम्नांकित में से किसने प्राकृतिक पर्यावरण को प्रमुखता प्रदान की?
(a) रैटजेल
(b) पियरे
(c) स्ट्रेबो
(d) हरबर्टनसन
27. निम्नांकित में से किसने जनसंख्या के वितरण के माध्यम से मानव-जीवन पर पर्यावरणी दशाओं के प्रभाव को समझाने का प्रयास किया था?
(a) नेपियर
(b) स्ट्रेबी
(c) हम्बोल्ट
(d) फ्रेडरिक रैटजल
28. निम्नलिखित में से किसने मानव भूगोल के तहत् मानव जीवन की व्याख्या पर्यावरण के संदर्भ में प्रस्तुत की थी?
(a) हरबर्टसन
(b) स्ट्रेबो
(c) रैटजल
(d) हम्बोल्ट
29. निम्नांकित में से कौन प्रमुख नियतिवाद विचारक है?
(a) फ्रेडरिक रैटजल
(b) स्ट्रेबो
(c) हरबर्टनसन
(d) पियरे
30. निम्नांकित में किस अमेरिकी भूगोलविद् ने नियतिवादी का प्रबल समर्थन किया था?
(a ) ई. सी. सेम्पुल
(b) स्ट्रेबो
(c) पियरे
(d) नेपियर
31. ‘Influence of Geographic environment' नामक पुस्तक कब प्रकाशित हुई?
(a) 1908
(b) 1909
(c) 1910
(d) 1911
32. 'भौगोलिक पर्यावरण का प्रभाव' नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
(a) ई0 सी0 सेम्पुल
(b) पियरे
(c) स्ट्रेबो
(d) नेपियर
33. निम्नांकित में से किसने रैटजल के विचारों को बड़े प्रभावशाली शैली में प्रस्तुत किया है?
(a) नेपियर
(b) पियरे
(c) स्ट्रेबो
(d) ई0 सी0 सेम्पुल
34. आंग्लभाषी विश्व में रैटजल के विचारों को पहुँचाने का श्रेय किसे जाता है?
(a) नेपियर
(b) पियरे
(c) हम्बोल्ट
(d) ई0 सी0 सैम्पुल
35. निम्नांकित में से कौन कठोर नियतिवाद का अनुयायी था?
(a) हम्बोल्ट
(b) स्ट्रेबो
(c) ई0 सी0 सैम्पुल
(d) हरबर्टनसन
36. निम्नांकित में से किसने भौतिक तत्वों में जलवायु को सर्वोपरि माना है?
(a) स्ट्रेबो
(b) हेरोडोट्स
(c) हंटिंगटन
(d) नेपियर
37. निम्नांकित में से कब से मानव क्रिया-कलापों के महत्व पर बल दिया जाने लगा
(a) 18वीं शती
(b) 19वीं शती
(c) 20वीं शती
(d) 17वीं शती
38. समान भौतिक परिस्थितियों वाले प्रदेशों में मानवीय समुदाय का विकास किसमें समान नहीं होता?
(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) राजनीतिक
(d) सभी में
39. मनुष्य ने किसे एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में ले जाकर विकसित किया है?
(a) बीजों
(b) पौधों
(c) पशुओं
(d) सभी में
40. नियतिवाद की संशोधित विचारधारा कहलाती है.
(a) नवनियतिवाद
(b) वैज्ञानिकवाद
(c) पर्यावरणवाद
(d) कोई नहीं
41. मानव भूगोल की वह विचारधारा जिसमें मानव प्रयत्नों तथा क्रियाओं को महत्व देती है?
(a) नियतिवाद
(b) वैज्ञानिकवाद
(c) पर्यावरणवाद
(d) सम्भववाद
42. किस शताब्दी में विचारकों ने मानव की स्वतंत्रता तथा कार्यकुशलता पर बल दिया था?
(a) 18वीं सदी
(b) 19वीं सदी
(c) 20वीं सदी
(d) 21वीं सदी
43. किन विचारकों के अनुसार मनुष्य पर्यावरण का शक्तिशाली कारक है?
(a) नियतिवादी
(b) पर्यावरणवादी
(c) संभववादी
(d) नव नियतिवादी
44. निम्नांकित में से किन विचारकों ने नियतिवाद की कड़ी आलोचना की थी
(a) नव नियतिवादी
(b) संभववादी
(c) पर्यावरणवादी
(d) कोई नहीं
45. किन विचारकों ने बताया कि मनुष्य सांस्कृतिक भू-दृश्यों का निर्माण करता है?
(a) संभववादी
(b) आदर्शवादी
(c) नियतिवादी
(d) कोई नहीं
46. मनुष्य के प्रयत्नों तथा क्रियाकलाप को प्रधानता प्रदान करने वाली विचारधारा कहलाती है
(a) संभववाद
(b) पर्यावरणवाद
(c) नियतिवाद
(d) कोई नहीं
47. संभववाद शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) स्ट्रेबो
(b) नेपियर
(c) पियरे
(d) लुसियन फैब्रे
48. लुसियन फैब्रे ने संभववाद शब्द का प्रयोग कब किया था?
(a) 1912
(b) 1915
(c) 1916
(d) 1922
49. ‘Geographical introduction to history' नामक पुस्तक में किस विचारधारा का विवेचन किया गया है?
(a) नियतिवाद
(b) संभववाद
(c) पर्यावरणवाद
(d) कोई नहीं
50. निम्नांकित में से किसमें प्राकृतिक पर्यावरण की अपेक्षा मानवीय प्रयत्नों को प्राथमिकता दी?
(a) फैब्रे
(b) नेपियर
(c) पियरे
(d) स्ट्रेबो
51. पुस्तक भौगोलिक परिचय का इतिहास किसके द्वारा लिखा गया था?
(a) लूसियन फैब्रे
(b) पियरे
(c) स्ट्रेबी
(d) हम्बोल्ट
52. यह किसने कहा कि मनुष्य संभावनाओं के स्वामी के रूप में उनके प्रयोग का निर्णायक है।
(a) फैब्रे
(b) हंटिंगटन
(c) स्ट्रेबो
(d) पियरे
53. संभववादी विचारधारा के विद्वान का केन्द्र था?
(a) रूस
(b) यू. एस. ए.
(c) फ्रान्स
(d) चीन
54. प्रमुख संभववादी विचारक है—
(a) ब्लाश
(b) बूंश
(c) डिमांजिया
(d) सभी
55. निम्नांकित में से किसका पार्थिव एकता के सिद्धान्त में अटूट विश्वास था?
(a) रैटजेल
(b) ब्लाश
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
56. निम्नांकित में से किसकी आस्था प्रकृति में थी?
(a) स्ट्रेबो
(b) रैटजेल
(c) रिटर
(d) ब्लाश
57. निम्नांकित में किसने मनुष्य को प्राथमिकता दी थी?
(a) स्ट्रेबो
(b) रैटजेल
(c) हंटिंगटन
(d) ब्लाश
58. यह किसका कथन है कि 'मनुष्य स्वयं समस्या तथा हल दोनों ही है'।
(a) वाइडल डी ला ब्लाश
(b) हेटिगटन
(c) नेपियर
(d) पियरे
59. निम्नलिखित में से किसने कहा है कि मनुष्य प्रकृति की उपदेशिका मात्र है।
(a) ब्लाश
(b) हम्बोल्ट
(c) स्ट्रेबो
(d) पियरे
60. किसके द्वारा मानव शक्ति में आस्था व्यक्त की गयी?
(a) हम्बोल्ट
(b) हेटिंगटन
(c). स्ट्रेबी
(d) ब्लाश
61. यह किसका मत था कि मनुष्य अपनी क्षमता, कौशल तथा आवश्यकतानुसार उनका प्रयोग करता है?
(a) ब्लाश
(b) हम्बोल्ट
(c) नेपियर
(d) पियरे
62. किसके मतानुसार मनुष्य के लिए प्रकृति का स्थान एक सलाहकार से अधिक नहीं हो सकता है?
(a) हेटिंगटन
(b) स्ट्रेबो
(c) ब्लाश
(d) कोई नहीं
63. निम्नांकित में से किसने भी मानवीय क्रियाकलापों तथा प्रयत्नों पर बल दिया था?
(a) बूंश
(b) डिमांजियाँ
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
64. निम्नांकित में से किसने मनुष्य तथा उसके कार्यों को ही प्रमुख माना है?
(a) ब्लाश
(b) बूंश
(c) डिमोगन
(d) स्ट्रेबो
65. किसने कहा है कि, “मनुष्य एक क्रियाशील शक्ति है, निष्क्रिय प्राणी नहीं।"
(a) ब्लाश
(b) पियरे
(c) नेपियर
(d) बूंश
66. निम्नांकित में से कौन अमेरिकी संभववादी भूगोलविद है?
(a) रिटर
(b) हम्बोल्ट,
(c) नेपियर
(d) ईसा बोमैन
67. यह किसने कहा है कि मनुष्य अपने क्रियाकलापों में स्वतन्त्र है न कि प्रकृति के नियंत्रण में है?
(a) रिटर
(b) स्ट्रेबो
(c) पियरे
(d) ईसा बोमैन
68. किसका मत था कि प्राकृतिक पर्यावरणवाद मानव समाज के स्वरूप की निर्धारित नहीं कर सकता?
(a) स्ट्रेबी
(b) पियरे
(c) ईसा बोमैन
(d) नेपियर
69. किसने कहा है कि मनुष्य सहारा में ऐसे कृत्रिम पर्वत का निर्माण कर सकता है जो वर्षा होने के लिए विवश कर दे?
(a) ब्लाश
(b) ईसा बोमैन
(c) स्ट्रेबो
(d) हम्बोल्ट
70. किसकी विचारधारा है कि मनुष्य में इतनी शक्ति विद्यमान है कि वह प्रकृति के नियंत्रण में नहीं रह सकता है?
(a) नियतिवादी
(b) संभववादी
(c) पर्यावरणवादी
(d) कोई नहीं
71. निम्नांकित में से किन विचारकों ने मनुष्य को सर्वशक्तिमान तथा प्रकृति का विजेता सिद्ध करने का प्रयास किया था?
(a) संभववादी
(b) नियतिवादी
(c) नवनियतिवादी
(d) प्रगतिवादी
72. निम्नलिखित में से कौन नियतिवाद की संशोधित विचारधारा है?
(a) संभववाद
(b) नवनियतिवाद
(c) पर्यावरणवाद
(d) कोई नहीं
73. कौन सी विचारधारा व्यावहारिक जगत के अधिक समीप है?
(a) संभववाद
(b) पर्यावरणवाद
(c) नवनियतिवाद
(d) आदर्शवाद
74. निम्नांकित में से किस विचारधारा को वैज्ञानिक नियतिवाद भी कहा जाता है?
(a) नव नियतिवाद
(b) संभववाद
(c) पर्यावरणवाद
(d) कोई नहीं
75. किस शताब्दी के उत्तरार्द्ध में भूगोलविदों की आस्था संभववाद में होने लगी थी?
(a) 18 वीं
(b) 19 वीं
(c) 20 वीं
(d) 21 वीं
76. ब्रून्स के अनुसार दो सिद्धांत हैं जो आजकल भूगोल में प्रमुख माने जाते हैं-
(a) गतिविधि एवं अन्तः सम्बन्ध
(b) गतिविधि भू आकृति विज्ञान
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
77. नव नियतिवाद का प्रमुख प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a) स्ट्रेबी
(b) हेटिंगटन
(c) हम्बोल्ट
(d) ग्रिडिथ टेलर
78. निम्नांकित में से किसके द्वारा नियतिवाद को नवीन स्वरूप प्रदान किया गया?-
(a) ग्रिफिथ टेलर
(b) हम्बोल्ट
(c) पियरे
(d) नेपियर
79. निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रकृति के प्रभाव की व्याख्या की गयी ?
(a) हम्बोल्ट
(b) स्ट्रेबो
(c) ग्रिफिथ टेलर
(d) पियरे
80. निम्नांकित में से किसने वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित नियतिवाद का समर्थन किया था?
(a) ग्रिफिथ टेलर
(b) हम्बोल्ट
(c) हेरिंगटन.
(d) स्ट्रेबो
81. ग्रिफिथ टेलर ने किसे वैज्ञानिक नियतिवाद की संज्ञा दी?
(a) नवनियतिवाद
(b) संभववाद
(c) पर्यावरणवाद
(d) कोई नहीं
82. निम्नांकित में से किसने वैज्ञानिक नियतिवाद को रूको एवं जाओ नियतिवाद की संज्ञा दी थी?
(a) ग्रिफिथ टेलर
(b) पियरे
(c) नेपियर
(d) स्ट्रेबी
83. किस विचारधारा में यह प्रतिपादित किया गया है कि मनुष्य पर प्रकृति का पूर्ण नियंत्रण नहीं है किन्तु उसके प्रभाव को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है?
(a) नियतिवादी
(b) संभववादी
(c) व्यवहारवादी
(d) नव नियतिवादी
84. जार्ज टेथम कहाँ के प्रमुख भूगोलवेत्ता थे?
(a) जर्मनी
(b) फ्रान्स
(c) कनाडा
(d) रूस
85. निम्नांकित में से किसने नवनियतिवाद को व्यावहारिक संभववाद की संज्ञा दी थी?
(a) पियरे
(b) हम्बोल्ट
(c) जार्ज टैथम
(d) हेरिंगटन
86. निम्नांकित में से कौन सी विचारधारा संभववाद के निकट तथा अधिक व्यावहारिक है?
(a) नियतिवाद
(b) पर्यावरणवाद
(c) संभववाद
(d) नव नियतिवाद
87. निम्नांकित में से किस भूगोलवेत्ता ने वैज्ञानिक नियतिवाद में ही आस्था व्यक्त की?
(a) एल्सवर्थ हेटिगटन
(b) ग्रिफिथ टेलर
(c) स्ट्रेबो
(d) हम्बोल्ट
88. निम्नलिखित में से किसने मनुष्य की सामाजिक, आर्थिक क्रियाओं पर प्राकृतिक दशाओं के प्रभावों को स्पष्ट करने का प्रयास किया था?
(a) हम्बोल्ट
(b) हेटिंगटन
(c) पियरे
(d) स्ट्रेबों
89. निम्नांकित में से किसके द्वारा प्राकृतिक तथ्यों में जलवायु को सर्वाधिक माना गया था?
(a) नेपियर
(b) स्ट्रेबो
(c) हेटिगटन
(d) हम्बोल्ट
90. यह किसका कथन हैं कि “किसी प्रदेश की मानव संस्कृति तथा सभ्यता के निर्धारण में प्राकृतिक कारकों के साथ ही प्रजाति, धर्म, समाज आदि का महत्वपूर्ण स्थान है?
(a) टेलर
(b) हेटिगटन
(c) नेपियर
(d) हेरोडोटस
91. किस भूगोलवेत्ता ने वैज्ञानिक नियतिवाद को आवश्यक बताया था?
(a) मार्टिन
(b) हम्बोल्ट
(c) पियरे
(d) नेपियर
92. निम्नांकित में से किसने कार्य-कारण को समष्टि तथा संश्लिष्ट के रूप में देखा था?
(a) हम्बोल्ट
(b) डोमियन
(c) डिमोजिया
(d) मार्टिन
93. यह किसका कथन है कि 'नियतिवाद निश्चित रूप से विद्यमान हैं किन्तु कारण एवं प्रभाव की कड़ी बहुत जटिल है?
(a) मार्टिन
(b) डिमांजिया
(c) हम्बोल्ट
(d) हेटिगटन
94. निम्नांकित में से किस विचारक ने संशोधित नियतिवादी दृष्टिकोण अपनाया था?
(a) लेवेट वेथ
(b) कार्ल सावर
(c) हंटिंगटन
(d) हम्बोल्ट
95. निम्नांकित में से किन विचारकों ने समायोजन पर बल दिया था?
(a) संभववादी
(b) नियतिवादी
(c) नवनियतिवादी
(d) कोई नहीं
96. नियतिवादी विचारक हैं-
(a) रैटजेल
(b) कु0 सैम्पुल
(c) हम्बोल्ट
(d) ये सभी
97. संभववादी विचारक है—
(a) ब्लाश और ब्रून्स
(b) टेलर
(c) रेटजेल
(d) इनमें से कोई नहीं
98. बर्लिन में कौन से दो भूगोलवेत्ता एक साथ थे
(a) रैटजेल एवं डार्विन
(b) पिंगेल एवं रिचथोफन
(c) हम्बोल्ट एवं कार्ल रिटर
(d) इनमें कोई नहीं
99. डार्विन के समकालीन कौन थे?
(a) हम्बोल्ट
(b) रैटजेल
(c) रिचथोफन
(d) इनमें से कोई नहीं
100. जलवायु का अध्ययन भौम्याकारों के अध्ययन से किया जा सकता है बताया था-
(a) रैटजेल
(b) हेटनर
(c) पैंक
(d) कोई नहीं .
101. निश्चयवादी विचारक मानते हैं-
(a) प्रकृति सर्वोपरि है
(b) मानव सर्वोपरि है
(c) प्रकृति व मानव दोनों में सन्तुलन है
(d) इनमें से कोई नहीं
102. मानव, पृथ्वी की उपज है, किसने लिखा था?
(a) रैटजेल
(b) हम्बोल्ट
(c) ब्लाश
(d) सेम्पुल
103. 'रूको और जाओ' (Stop and Go) या नव निश्चयवाद के प्रतिपादक थे-
(a) रैटजेल
(b) हम्बोल्ट
(c) टैलर
(d) ब्लाश
104. थेल्स कहाँ का निवासी था?
(a) स्टेगेरिया
(b) हैलीकार नेसस
(c) मिलेट्स
(d) इनमें से कोई नहीं
105. पृथ्वी की उत्पत्ति अदृश्य पदार्थ से मानने वाले विद्वान थे-
(a) होमर
(b) थेल्स
(c) अनेग्जीमेण्डर
(d) अरस्तू
106. डेन्यूब नदी का ग्रीक कालीन नाम क्या था?
(a) ईस्टर
(b) टेनाइस
(c) बोरीस्थेन्स
(d) इनमें से कोई नीं
107. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने पृथ्वी को गोलाकार बताकर उसे तीन जलवायु खण्डों में विभाजित किया?
(a) हैरोडोट्स ने
(b) हिकेटियस
(c) अरस्तू ने
(d) सिकन्दर ने
108. अलमागेस्ट नामक कृति जो कि 13 खण्डों में हैं, किसकी कृति है?
(a) क्यूवेरियस
(b) हैरोडोट्स
(c) महाकवि होमर
(d) टॉलमी
109. यूरोपा नामक ग्रन्थ किस भूगोलविद का है?
(a) कार्ल रिटर
(b) रैटजेल
(c) जीन बोदिन
(d) मोण्टेस्क्यू
110. मेरा अध्ययन तथ्यों पर आधारित है, दार्शनिक तर्क पर नहीं रिटर का विचार किस विचारधरा से संबंधित है?
(a) पार्थिव एकता की विचारधारा
(b) सम्पूर्णता की संकल्पना
(c) ईश्वर उद्देश्यवादी विचारधारा
(d) इनमें से कोई नहीं
111. रिटर ने ‘लाण्डेरकुण्डे' शब्द का प्रयोग किस अध्ययन के लिए किया?
(a) प्रादेशिक अध्ययन
(b) क्षेत्रीय अध्ययन
(c) मानव केन्द्रित अध्ययन
(d) ये सभी
112. निश्चयवाद की विचारधारा को समर्थन देने वाले विद्वानों ने निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं हैं?
(a) स्ट्रेबो
(b) रैटजेल
(c) कु0 सैम्पुल
(d) कार्ल साबर
113. " मानव भूतल की उपज हैं" (Man is the Product of Earth Surface) पर कथन किसका है?
(a) ब्लाश
(b) सैम्पुल
(c) मोण्टेस्क्यू
(d) रैटजेल
114. संभववादी विचारधारा के समर्थकों में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित नहीं किया जा
सकता है?
(a) ब्लाश
(b) जीन ब्रून्श
(c) कार्ल रिटर
(d) फैब्बरे
115. “प्रकृति एक सलाहकार से अधिक नहीं है।" यह विचार किसका है?
(a) ब्लाश
(b) जीन ब्रून्स
(c) ईसा बोमैन
(d) फैब्बरे
116. संभववादी विचारधारा का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया? -
(a) ईसा बोमेन
(b) फैब्बरे
(c) जीन ब्रून्स
(d) कार्ल सॉवर
117. अल्फ्रेड हेटनर ने क्षेत्रीय भिन्नता की संकल्पना को कब समझाया
(a) 1890 ई0
(b) 1897 ई0
(c) 1898 ई०
(d) 1900 ई०
118. आधुनिक भूगोल के निश्चयवाद (Present day Determinism) किस भूगोलविद की देन हैं? -
(a) कार्ल सॉवर
(b) रॉक्सवी
(c) स्पेट
(d) हेटिगटन
119. निम्न भूगोलविदों में से आप किसे संभववाद का समर्थन नहीं मानेंगे?
(a) ब्लाश
(b) फेब्रें
(c) रिटर
(d) डिमांजिया
120. कौन सी संकल्पना मानव की अपार शक्ति को मानने वाली विचारधारा है?
(a) व्यावहारिक संभववाद
(b) कृतिवाद
(c) सापेक्षवाद
(d) प्रसम्भववाद
121. "क्रियात्मक संभववाद" (Pragmatic Possibilism) का प्रयोग किस भूगोलविद् ने किया?
(a) ब्लाश
(b) हंटिंगटन
(c) टैथम
(d) स्पेट
122. “प्रसम्भवाद” (Probablism) का प्रयोग किस भूगोलविंद ने किया है?
(a) टैथम
(b) राक्सबी
(c) स्पेट
(d) हंटिंगटन
123. क्षेत्र संगठन (Area Oranisation) किस सिद्धान्त में होता है?
(a) पार्थिव एकता का सिद्धान्त
(b) क्रियाशीलता का सिद्धान्त
(c) वातावरण का समायोजन का सिद्धान्त
(d) उक्त सभी
124. हारपून से आप क्या समझते हैं?
(a) एक प्रकार का तीर
(b) एक प्रकार का कुत्ता
(c) एक प्रकार का खाद्य पदार्थ
(d) एक प्रकार का जानवर
125. हिमयुग में समुद्रतल वर्तमान तल से लगभग............... फीट नीचे था।
(a) 300
(b) 350
(c) 400
(d) 450
126. क्यूमिस किससे बनता है?
(a) गाय के दूध से
(b) घोड़े के दूध से
(c) ऊँट के दूध से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
127. 'अल्फाफा' क्या है?
(a) एक प्रकार का फूल
(b) एक प्रकार की बीज
(c) एक प्रकार की घास
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
128. 'पैरापिथेकस' के जीवाश्म कहाँ पाए जाते हैं?
(a) अफ्रीका
(b) मिस्र
(c) चीन
(d) यूगोस्लाविया
129. चीन में 'होमो इरेक्टस' को किस नाम से जाना जाता है?
(a) पिथेकेन्थ्रोपस
(b) ऑस्ट्रेलोपिथेकस अफ्रीकेनस
(c) सिनएन्थ्रोपस
(d) ऑस्ट्रेलोपिथेकस रोबस्टस
130. नियतिवादी विचारधारा का प्रारम्भ किसने किया?
(a) हम्बोल्ट ---
(b) सैम्पल
(c) ब्लाश
(d) काण्ट
131. निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
1 II
(1) विडाल डी ला ब्ला-------...(a) ब्रिटिश
(2) ई.सी. सैम्-----------------(b) फ्रांस
(3) रॉक्सब--------------------(c) अमेरिका
(4) कार्ल रिटर-------------- ...(d) जर्मन
कूट :
1 2 3 4
(a) a b c d
(b) b c a d
(c) d c b a
(d) c d a b
132. "भौगोलिक वातावरण का प्रभाव" किसने लिखी?
(a) एलेन सी. सैम्पल
(b) कार्ल रिटर
(c) ब्लाश
(d) रैटजेल
133. विषुवतरेखीय वन में पाए जाते हैं :
(a) बंदर
(b) रेण्डियर
(c) ऊँट
(d) उपर्युक्त में से काई नहीं
134. किन भूगोलवेत्ताओं ने सर्वप्रथम भौतिक पर्यावरण और नस्लों की सांस्कृतिक विशेषताओं के बीच संबंधों को स्पष्ट करने का प्रयास किया था?
(a) अरब भूगोलवेत्ता
(b) अमेरिकी भूगोलवेत्ता
(c) ग्रीक भूगोलवेत्ता -
(d) उपरोक्त सभी
135. किसने कहा है कि "मानव भूगोल अशांत मानव और अस्थिर पृथ्वी के मध्य बदलते संबंधों का अध्ययन करना है"?
(a) ई.सी. सैम्पल
(b) वी.डी.एल. ब्लाश
(c) ग्रिफिथ टेलर
(d) ई. हंटिंगटन
136. किसने "रूको और जाओ नियतिवाद" सिद्धान्त को प्रतिपादित किया?
(a) टेलर
(b) हंटिंगटन
(c) सैम्पल
(d) रिटर
137. निम्नलिखित में से कौन-सा वातावरण निश्चयवाद का समर्थक नहीं है?
(a) ई. कां
(b) हम्बोल्ट
(c) रिटर
(d) रेक्लस
138. निम्नलिखित में से कौन-सा चर विकास सिद्धान्त की सीमा से संबंधित नहीं है?
(a) भोजन की वृद्धि
(b) औद्योगिकीकरण
(c) पर्यावरण
(d) परिवहन
139. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) पर्यावरण नियतिवाद शुरुआती दौर में अरब भूगोलवेत्ताओं पर हावी था
(b) ब्लाश ने क्लासिकल भौगोलिक नियतिवाद को सामाजिक नियतिवाद के साथ पूरक किया
(c) मानव भूगोल ने भूगोल में रेडिकल ट्रेंड से अत्यधिक महत्त्व प्राप्त किया
(d) उपरोक्त सभी
140. मानव भूगोल में प्रसिद्ध नियतिवादी समर्थक था :
(a) ई. सैंपल
(b) हम्बोल्ट
(c) रिटर
(d) बूंश
141. भौगोलिक स्वेच्छाचारिता :
(a) मनुष्य का जीवन मनुष्य और उसके पर्यावरण के बीच परस्पर क्रिया का परिणाम है
(b) मनुष्य अपने जीवन को स्वयं से निर्धारित करता है
(c) प्रकृति सर्वशक्तिमान है और यह मनुष्य के जीवन के तौर तरीकों को निर्धारित
करती है
(d) मानवतावादी
142. "प्रकृति मनुष्य को किसी विशेष मार्ग / तरीके पर नहीं ले जाती है लेकिन यह उपयुक्तता प्रदान करती है जिससे मनुष्य चयन के लिए स्वतन्त्र है" :
(a) नियतिवादी उपागम
(b) संभावनावादी उपागम
(c) दोनों (a) और (b)
(d) न तो (a) और न ही (b)
|
- अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 जनसंख्या
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 मानव अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 प्रजाति
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला